SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

शनिवार, 18 अप्रैल 2020


करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 
करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए प्रतिदिन की समसामयिक घटनाओं से संबंधित महत्पूर्ण जानकारी को प्रस्तुत करता है जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अपने प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स एवं समसामयिक जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अपडेट कर सकें. करेंट अफेयर्स के तहत समसामयिक घटनाओं से संबंधित उन तथ्यों को शामिल किया जाता है जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण, खेल एवं खिलाड़ी, पुरस्कार एवं सम्मान, चर्चित व्यक्ति, नियुक्ति, निधन इत्यादि से संबंधित समसामयिक घटनाओं को जो प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होते हैं.


Current Affair, One-liner, करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में,
Current Affair, One-liner, करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में


      अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के कारण चुनौतियों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभालने हेतु गठित कॉरपोरेट जगत के अग्रणी लोगों के एक समूह में भारतीय मूल के जितने कार्यकारियों को शामिल किया है-
छह
      अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में कहा कि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाने के जिस देश के समय रहते लिए गए फैसले का समर्थन करता है-
भारत
      भारतीय क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमीक्रिककिंगडम”  का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है-
रोहित शर्मा
      राष्ट्रीय पालतू दिवस (National Pet Day) हर साल जिस दिन मनाया जाता है-
11 अप्रैल
      वह संस्था जिसके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल एशिया की आर्थिक वृद्धि दर शून्य रह सकती है-
आईएमएफ
      हाल ही में जिस राज्य ने ICMR से कोरोना वायरस केपूल परीक्षणशुरू करने के लिए मंजूरी ली-
 UP
      कृषि मंत्रालय ने अच्छे मानसून की उम्मीदों के बल पर फसल वर्ष 2020-21 में देश में खाद्यान्नों का कुल उत्पादन 63.5 लाख टन बढ़ाकर जितने करोड़ टन करने का लक्ष्य तय किया है-
29.83 करोड़ टन
      विश्व हीमोफीलिया दिवस जिस दिन मनाया जाता है-
17 अप्रैल
      प्रतिवर्ष हिमाचल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-
15 अप्रैल
      क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने अजय महाजन को आगामी जितने वर्षों के लिये कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है-
पांच साल
      वह देश जो एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करेगा-
भारत
      हाल ही में जिस शहर में स्थित इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिज़िक्स के एक वैज्ञानिक युगल ने प्राइमोर्डियल ब्लैक होल का अध्ययन किया है जो ब्रह्मांड के गतिज ऊर्जा स्तरों में एक छोटे से टकराव के परिणामस्वरूप पैदा हुए थे-
पुणे
      हाल ही में जिस संस्था ने COVID-19 संक्रमित रोगियों से नमूने प्राप्त करने के लिए COVSACK का विकास किया है-
डीआरडीओ
      वह देश जिसके महिला क्रिकेट टीम ने पूरे विश्व में कोरोना वायरस और लॉकडाउन संकट के बीच वर्ष 2021 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है-
भारत
      आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नकदी प्रवाह बनाए रखने के लिए हाल ही में रिवर्स रेपो रेट में जितने फीसदी कटौती करने की घोषणा की-
0.25 फीसदी
      हाल ही में जिस देश ने एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया-
उत्तर कोरिया
      कोरोनावायरस के साए में हाल ही में जिस देश में हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मून जे इन ने जीत हासिल कर ली है-
दक्षिण कोरिया
      वह देश जिसके नागर विमानन मंत्रालय ने COVID-19 के कारण हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनज़र सबसे दूरस्थ स्थानों पर भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये ऑपरेशन लाइफलाइनउड़ानलॉन्च किया-
भारत
      हाल ही में जिस राज्य के वैज्ञानिकों ने कोविड 19 वायरस का जिनोम सिक्वेंस खोज निकालने का दावा किया है-
गुजरात
      फिल्म 'खूबसूरत', 'मिसीसिपी मसाला' और अमेरिकी टीवी सीरीज़ ' ऑफिस' 'प्रिज़न ब्रेक' के जिस अभिनेता का 64 साल में निधन हो गया-
रंजीत चौधरी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें