RSSB Platoon Commander Direct Recruitment 2025 Final Answer Key Out
RSSB राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गृह रक्षा विभाग के लिए राजस्थान होमगार्ड अधीनस्थ सेवा नियम-2021 (यथा संशोधित) एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत प्लाटून कमाण्डर के गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 82 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 2 कुल 84 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 22.11.2025 (Morning Shift 9 am to 12 pm and Evening Shift 2.30 to 5.30pm) को किया गया था।
RSSB ने 17 जनवरी 2026 को Physical Efficiency Test के लिए रिजल्ट जारी किया एवं जिसकी अंतिम उत्तर कुंजी 22 जनवरी 2026 को जारी की है
प्लाटून कमाण्डर सीधी भर्ती-2025 का मास्टर पेपर और फाइनल आंसर के डाउनलोड के लिए नीचें दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- परीक्षा का नाम: प्लाटून कमाण्डर सीधी भर्ती-2025
- परीक्षा की दिनांक: 22-11-2025
- परीक्षा कोड: N689 पेपर-। (प्रथम चरण)
नोटः उक्त परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारम्भिक उत्तर कुंजी (प्रथम चरण परीक्षा कोड-N689) पर परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आपत्तियों दिनांक 11.12.2025 से 13.12.2025 तक आमन्त्रित की गयी थी जिस पर कुल 13 प्रश्नों पर कुल 32 ऑनलाइन आपत्तियाँ प्राप्त हुई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण विषय-विशेषज्ञों से करवाने के पश्चात् उनकी राय के आधार पर ही उक्त अन्तिम उत्तर कुंजी तैयार की जाकर परीक्षा परिणाम, तैयार किया गया है।
- Platoon Commander Direct Recruitment 2025 Master Question Paper - N689
- परीक्षा कोड: N689 पेपर-। (प्रथम चरण) का मास्टर प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करे Click Here
- अन्तिम उत्तर कुंजी यहाँ से डाउनलोड करे click Here
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________
- परीक्षा का नाम: प्लाटून कमाण्डर सीधी भर्ती-2025
- परीक्षा की दिनांक: 22-11-2025
- परीक्षा कोड: P12 पेपर-।। (द्वितीय चरण)
नोटः उक्त परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारम्भिक उत्तर कुंजी (द्वितीय चरण परीक्षा कोड-P12) पर परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आपत्तियाँ दिनांक 11.12.2025 से 13.12.2025 तक आमन्त्रित की गयी थी जिस पर कुल 10 प्रश्नों पर कुल 45 ऑनलाइन आपत्तियाँ प्राप्त हुई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों से करवाने के पश्चात् उनकी राय के आधार पर ही उक्त अन्तिम उत्तर कुंजी तैयार की जाकर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
- Platoon Commander Direct Recruitment 2025 Master Question Paper - P12
- परीक्षा कोड: P12 पेपर-।।(द्वितीय चरण) का मास्टर प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करे Click Here
- अन्तिम उत्तर कुंजी यहाँ से डाउनलोड करे click Here


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें