SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

शनिवार, 24 जनवरी 2026

 RSSB Lab Assistant Recruitment 2026

Lab Assistant 2026 


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने विज्ञान और भूगोल में प्रयोगशाला सहायक के पदों पर सीधी भर्ती 2026 का विज्ञापन जारी किया है। Rajasthan staff selection Board द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस आर्टिकल में ऑनलाइन फॉर्म, OTR, योग्यता, पाठ्यक्र्म, आयु आदि सम्बंधित सूचना प्रदान की गयी है अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने से पूर्व एक बार विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन करे उसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भरे 
 RSSB द्वारा  2026 में यह भर्ती  आयोजित की गयी थी तैयारी करने वालो के लिए पिछले साल के पेपर की लिंक भी प्रदान की जारी रही है जिससे अभ्यर्थी को परीक्षा पैटर्न का अनुमान लगा सकते 

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)

Rajasthan Lab Assistant Direct Recruitment 2026 Online Form
RSSB Lab Assistant Advt No. : 05/2026 


Important Dates

Online Application Start  : 27/01/2026
Last Date for Apply Online : 25/02/2026
Pay Exam Fee Last Date : 25/02/2026
Exam Date   प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) 10/05/ 2026
Exam Date   प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) 09/05/ 2026

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताः-

👉 (i) माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतुः-

(a) अनिवार्य योग्यताः- राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम-2021 की अनुसूचीचा अधीनस्थ सेवा पद के समूह कः अध्यापन विंग के तहत वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित विषयों में से कम से कम तीन विषयों के साथ सीनियर सैकण्डरीः सूक्ष्मजीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित।
(b) अधिमान्य योग्यताः- देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
(ii) कृषि विभाग हेतुः-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ हायर सैकेण्डरी या विज्ञान के साथ सीनियर हायर सैकेण्डरी
(iii) संस्कृत शिक्षा विभाग हेतुः-
सीनियर सैकेण्डरी या हायर सैकेण्डरी / वरिष्ठ उपाध्याय विज्ञान वैकल्पिक विषय के साथ

👉 (iv) गृह विभाग (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) हेतुः-

  • (अ) विज्ञान विषय के साथ द्वितीय श्रेणी में सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण अथवा सरकार द्वारा घोषित समकक्ष परीक्षा
            • एवं
  • (ब) कम्प्यूटर साईन्स / कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा, या कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन में से कम से कम एक विषय के साथ भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या राज्य/ केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अधिकृत संस्थान से प्राप्त डिग्री।
            • अथवा
  • 'ओ' लेवल या इससे उच्चतर एनआईइएलआईटी (पूर्व डीओईएसीसी सोसायटी), नई दिल्ली से प्राप्त सर्टिफिकेट कोर्स
            • अथवा
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा संचालित इन्फोरमेशन टेक्नॉलोजी में राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स (आर.एस.सी.आई.टी.)
  • राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला हेतु उक्त पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता प्रयोगशाला सहायक (फोटो), प्रयोगशाला सहायक (फोटो के अलावा) एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के पदों हेतु समान है।

👉(v) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हेतुः-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान संकाय में रसायन विज्ञान के साथ उच्च माध्यमिक या उसके समतुल्य परीक्षा

👉 (vi) कॉलेज शिक्षा विभाग हेतुः-
मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी (भुगोल विषय सहित)
जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए उक्त पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह/उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा,-
  • 1. मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है,
  • 2. साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है।
  • 3. लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है, जैसा भी मामला हो।

👉 वेतनमानः- 

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रयोगशाला सहायक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-8 निर्धारित है। कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-5 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।




👉 
Application Fee :- Free 


Note :- जिन अभ्यर्थी ने OTR में पहले भुगतान कर रखा है उनके लिए फ्री है  
OTR फ़ीस 
⇉↪एकबारीय पंजीयन शुल्कः- कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करावें।

(A) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 600/-
(B) राजस्थान के नॉन कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु - रूपये 400/-
(C) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु - रूपये 400/-

⇒ नोट:- राजस्थान राज्य के अलावा ऐसे अभ्यर्थी जो अन्य राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशों के मूल निवासी हैं तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं, को इस भर्ती प्रक्रिया के लिये सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा।


पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क (OTR) जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दुबारा शुल्क देय नहीं होगा।


Note :- कार्मिक विभाग (क-2) द्वारा परिपत्र क्रमांक-प.8 (3) कार्मिक/क-2/2023-04443 दिनांक 09.05.2025 के क्रम में अभ्यर्थियों के लिये निर्देश जारी किये गये हैं कि यदि कोई अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर या राजस्थान राज्य की अन्य किसी भर्ती एजेन्सी द्वारा एक वित्तीय वर्ष (01 अप्रेल-31 मार्च) में आयोजित किन्हीं दो परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होगा तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी के ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा अर्थात एकबारीय पंजीयन (OTR) सुविधा को प्रतिबन्धित (Block) कर दिया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी प्रथम बार प्रतिबंधित होने पर पैनल्टी शुल्क 750/- रूपये देकर अपना एकबारीय पंजीयन शुल्क (OTR) पुनः चालू कर सकेंगें। यदि अभ्यर्थी पुनः उसी वित्तीय वर्ष में दो और भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित हो जाता है तो उसके ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा को पुनः प्रतिबंधित (Block) कर दिया जायेगा तथा वापस सुविधा तभी उपलब्ध होगी जब पेनल्टी शुल्क दोगुना यानि 1500 /- रूपये नहीं चुका देता। अतः उक्तानुसार बोर्ड द्वारा आगामी कार्यवाही की जावेगी।



👉Lab Assistant Recruitment 2026  Age Limit as on 01/01/2027 

 💁 01.01.2027 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। 
↳ Minimum Age : 18 Years
↳ Maximum Age : 40 Years
    Age Relaxation Extra as per RSMSSB Lab Assistant Exam Recruitment Rules.

👉 प्रयोगशाला सहायकं एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों का वर्गवार आरक्षण

Rajasthan Lab Assistant Exam 2026 Vacancy Details Total : 804 Post
Non TSP Total Post # | TSP Total Post : #



⇛राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर 

प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2026 परीक्षा की स्कीम

यह परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाएगी  पेपर -1  और पेपर -2 
कुल अंक :- 400 
पाठ्यक्रम (Syllabus)
👉Paper-I :- 
प्रश्नों की संख्या :- 100
अंक :- 200
समय :- 2:00 घण्टे
सामान्य ज्ञान
 ↪ (i) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान। (Geographical, Historical,               Cultural and general knowledge of Rajasthan)
↪ ii- राजस्थान के समसामयिक मामले। (current affairs of Rajasthan)
↪ iii- विश्व एवं भारत का सामान्य ज्ञान। (General knowledge of world and India)
↪ iv- शैक्षणिक मनोविज्ञान। (Educational Psychology)

👉Paper-II :-
प्रश्नों की संख्या :- 100
अंक :- 200
समय :- 2:00 घण्टे
↪ i- विज्ञान का सैकेण्डरी स्तर का ज्ञान
↪ ii- जीव विज्ञान (BIOLOGY) का सीनियर सैकेण्डरी स्तर का ज्ञान
↪ iii- भौतिक विज्ञान (PHYSICS) का सीनियर सैकेण्डरी स्तर का ज्ञान
↪ iv- रसायन विज्ञान (CHEMISTRY) का सीनियर सैकेण्डरी स्तर का ज्ञान            

नोट :-
1. प्रत्येक प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective) प्रकार के होंगे व सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
2. परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णाक 40 प्रतिशत निर्धारित हैं। इससें कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगें।
3. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 भाग ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) किया जायेगा।

विस्तृत सिलेबस यहाँ से डाउनलोड करे :-  Click Here 

 



प्रयोगशाला सहायक (भूगोल)  हेतु सीधी भर्ती परीक्षा-2026

परीक्षा की स्कीम

👉Paper :-  प्रश्नों की संख्या :----
अंक :- 300
समय :- 3:00 घण्टे
पाठ्यक्रम (Syllabus)
👉भाग-अ :-  अंक :- 100
सामान्य ज्ञान (राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्पराएँ, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल)

👉भाग-बः- अंक :- 200
भूगोल (Geography) 

1. प्रत्येक प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective) प्रकार के होंगे व सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
2. परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णाक 40 प्रतिशत निर्धारित हैं। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगें।
3. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 भाग ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) किया जायेगा।

विस्तृत सिलेबस यहाँ से डाउनलोड करे :-  Click Here


👉Online Application Start ऑनलाईन आवेदन पत्र


ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 27.01.2026 से दिनांक 25.02.2026 को रात्रि 23.59 बजे तक SSO Portal पर Login कर Recruitment Portal पर भरे जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा)। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे।



👉आवेदन प्रक्रिया

RSSB  द्वारा आवेदन Online Application Form माध्यम से ही प्राप्त किये जाएंगे जिन्हें राज्य के अधिकृत / निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। 

👉ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगीः-

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एस.एस.ओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। 
इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। 

यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration) टैब पर अपनी श्रेणी Unreserved (UR) अथवा Reserved (EWS/OBC-NC/MBC-NC/SC/ST/SAH) श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। 

ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options भरने हेतु मिलेंगें। 
अतः अभ्यर्थी OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को सावधानी से भरें। 
OTR प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। 

बोर्ड द्वारा, ऑनलाइन आवेदन पत्र मे, शैक्षणिक योग्यता व भर्ती संबंधी अन्य दस्तावेज एवं प्रविष्टियाँ भरने की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया हैं। इस संबंध मे दिशा निर्देश विज्ञप्ति एवं सहायता दस्तावेज बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गए है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इन दस्तावेजों का भली प्रकार अध्ययन करने के उपरान्त ही ऑनलाइन आवेदन भरें।

Note:- OTR डेशबोर्ड के ODV सेक्शन में अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता का चुनाव सावधानीपूर्वक करें। 
भर्ती विज्ञप्ति में निर्धारित नियमों के अनुसार योग्यता संबंधी दस्तावेज अभ्यर्थियों द्वारा डॉक्यूमेंट डिटेल्स सेक्शन में अपलोड किए जायेंगे। 
आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लेंवें कि उसकी शैक्षणिक योग्यता, भर्ती विज्ञप्ति नियमों के अनुरूप हैं तदुपरांत ही ऑनलाइन आवेदन भरें। 
स्वयं की शैक्षणिक योग्यता व दस्तावेजों की, भर्ती विज्ञप्ति नियमों के अनुरूपता एवं सत्यता के लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा। 

यदि किसी भी स्तर पर प्रदान की गयी जानकारी गलत, अपूर्ण या भ्रामक पायी जाती है तो उसके लिए अभ्यर्थी स्वंय जिम्मेदार होगा। ऐसी स्थिति में भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण पर अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त किया जा सकता है तथा उसके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 एवं भर्ती / विज्ञप्ति नियमों के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा OTR में दर्ज की गई सूचनाएं प्रदर्शित रहेंगी एवं उसमें संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अन्य सभी सूचनाऐं अभ्यर्थी को सावधानी पूर्वक भरनी होगी। ई-मित्र संचालक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में यदि कोई गलत प्रविष्टि की जाती है तो उसे अभ्यर्थी की ही गलती माना जावेगा। आवेदन पत्र को Final Submit करते ही
अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन क्रमांक जेनरेट हो जायेगा। अभ्यर्थी को इस ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रिन्ट अपने पास सुरक्षित रख लेना चाहिए। अभ्यर्थी को एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवाने हेतु किसी अन्य पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है।

👉LA (Science)2022 :Master Question Paper (Paper-I) 28.06.2022 Morning  Click Here

👉LA(Science)2022 :Master Question Paper (Paper-II) 28.06.2022 Evening Click Here

👉LA(Science)2022:Master Question Paper (Paper-I) 29.06.2022 Morning Click Here

👉LA(Science)2022 :Master Question Paper (Paper-II) 29.06.2022 Evening Click Here

👉LA(Geography)2022 :Master Question Paper 30.06.2022 Click Here

👉LA(Home Science)2022 :Master Question Paper 30.06.2022 Click Here

👉 LA(Science) 2018: Master Question Paper of Lab Assistant Exam 2018 Click Here

👉 LA(Science) 2016: Master Question Paper of Lab Assistant Exam 2016 Click Here
 

भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण  लिंक Important Links

↳ Apply Online (OTR) Link Active Click Here


↳ Download Short Advertisement  :- Click Here

↳ Download Full Notification :- Click Here

Link 2 Click Here 

↳ Download Syllabus :- Click Here
Geography Click Here
↳ Official Website:- Click Here

↳ Join our Telegram For Rajasthan Exam Updates and Notes :- Click Here 

↳ Join our Telegram(SSC) For more Updates :- Click Here 



↳ Follow our FB Page (13K) :- Click Here


Tag :- RSSB Lab Assistant Recruitment 2026
RSSB Lab Assistant 2026
Rajasthan Lab Assistant Bharti 2026
RSSB Lab Assistant Vacancy
Lab Assistant Rajasthan 2026
RSSB New Vacancy 2026
Rajasthan Staff Selection Board
RSSB Recruitment 2026
RSSB Lab Assistant Notification
Lab Assistant Total Post 804
आरएसएसबी लैब असिस्टेंट भर्ती 2026
राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती
आरएसएसबी नई भर्ती 2026
लैब असिस्टेंट वैकेंसी राजस्थान
आरएसएसबी भर्ती 2026
लैब असिस्टेंट सरकारी नौकरी
RSSB Lab Assistant syllabus
RSSB Lab Assistant eligibility
RSSB Lab Assistant age limit
RSSB Lab Assistant apply online
RSSB Lab Assistant exam date
RSSB Lab Assistant preparation
Lab Assistant exam Rajasthan
Rajasthan govt job 2026
Sarkari Naukri Rajasthan
12th pass govt job Rajasthan
Science student govt job
Latest Rajasthan vacancy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें