राजस्थान दैनिक करंट अफेयर्सRajasthan Daily Current Affairs
03 Dec 2025
Important for RAS 1st ,2nd ,3rd Grade SI VDO REET and Other Exams
Q. हाल ही में जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के नए कुलगुरु किसे नियुक्त किया है ?
(A) प्रो. मदन मोहन झा
(B) प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल
(C) प्रो. पुष्पेंद्र सिंह चौहान
(D) प्रो. पवन कुमार शर्मा
👉 उत्तर :- (A) प्रो. मदन मोहन झा
Q. निम्न में से किस समाचार पत्र ने रीडर्स चॉइस फूड हॉस्पिटलिटी अवार्ड-2025 का आयोजन किया है ?
(A) राजस्थान पत्रिका
(B) दैनिक नवज्योति
(C) दैनिक भास्कर
(D) दैनिक जागरण
👉 उत्तर :- (C) दैनिक भास्कर
Q. वर्ष 2024 के लिए छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में जल क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान) से व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम रैंक विजेता हैं?
(A) किशोर जायसवाल
(B) बजरंग लाल जेठू
(C) मोहन चंद्र कांडपाल
(D) पोडिली राजशेखर राजू
👉 उत्तर :- (B) बजरंग लाल जेठू
Q. कुम्भलगढ़ महोत्सव- 2025 का आयोजन कब किया गया ?
(A) 19 नवंबर
(B) 25-27 नवंबर
(C) 27 -28 नवंबर
(D) 1-3 दिसम्बर
👉 उत्तर :- (D) 1-3 दिसम्बर
Q. मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत कब की गयी थी ?
(A) 15 अप्रैल 2025
(B) 20 मार्च 2025
(C) 29 मार्च 2025
(D) 29 नवम्बर 2025
👉 उत्तर :- (C) 29 मार्च 2025


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें