STATE TALENT SEARCH EXAMINATION - 2025राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा
- राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 (STSE-2025) कक्षा 10
- राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 (STSE-2025) कक्षा 12
- राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 (STSE-2025) कक्षा 12
STATE TALENT SEARCH EXAMINATION - 2025 हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने संबंधी निर्देश :-
- राजस्थान की सभी भर्ती की अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click Here
1. कक्षा-10 तथा कक्षा-12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 (STSE-2025) का आयोजन रविवार 18 नवम्बर, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक राजस्थान राज्य के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। इस परीक्षा के निर्देश, नियम एवं पाठ्यक्रम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
2. इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों (केन्द्रीय, पब्लिक, नयोदय कॉन्वेन्ट, निजी, सरकारी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित) में सत्र 2025-2026 में नियमित रूप से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रवेश योग्य होगें जिन्होनें क्रमशः कक्षा 9 एवं 11 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो।
3. इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 हेतु रूपये 1250/- प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक रूपये 2000/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु उपरोक्त परीक्षा की कक्षा 10 स्तर पर हो जाएगा, उन्हें पुनः कक्षा 12 के स्तर की उक्त परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं है। इन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करते रहने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी। चयनित विद्यार्थी यदि पूर्व में अन्य कोई छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा है, तो वह केवल एक ही छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा।
- राजस्थान की सभी भर्ती की अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click Here
4. उका परीक्षा में कक्षा 10 एवं कक्षा-12 (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक पृथक प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4,000/- रू तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2,000/- रू. प्रोत्साहन स्वरूप देय होगी।
5. जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है. उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये हैं. उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र (DISTINCTION CERTIFICATE) भी दिया जायेगा।
6. केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा 10 वीं तथा कक्षा 12 वीं के प्रत्येक वर्ग में राज्य स्तरीय योग्यता सूची में प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4,000/- रू. तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुस्त 2,000/- रू. प्रोत्साहन राशि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा देय होगी।
7. कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की उक्त परीक्षा पृथक पृथक ली जाएंगी। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (MULTIPLE CHOICE QUESTIONS) पर आधारित होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (NEGATIVE MARKING) का प्रावधान नहीं रखा गया है।
8. इस परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा कक्षा 9 एवं 11 के लिए सत्र 2024-2025 का पाठ्यक्रम एवं कक्षा 10 व कक्षा 12 के लिए वर्तमान में संचालित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम (2025-26) का होगा।
- राजस्थान की सभी भर्ती की अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click Here
9. कक्षा 10 एवं कक्षा 12 (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) हेतु यह परीक्षा एक ही दिन में निरन्तर तीन सत्रों में ली जायेगी तथा परीक्षार्थी के लिए प्रत्येक सत्र पश्चात् 15 मिनट का अन्तराल रहेगा। विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों (CWSN) जिनमे LV & TB, HI, SI, MR, CP, ASD, MD, SLD, दृष्टिबाधित तथा लिखने में असक्षम परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा एवं नियमानुसार अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सभी प्रश्नों के लिये 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा संबंधी विवरण निम्नानुसार है-
10. कक्षा-10 की शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) हेतु 90 प्रश्नों का अंक विभाजन इस प्रकार रहेगा :-
- भौतिक विज्ञान 25 प्रश्न,
- रसायन विज्ञान 25 प्रश्न,
- जीव विज्ञान-20 प्रश्न,
- गणित 20 प्रश्न ।
11. कक्षा-12 की शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) हेतु परीक्षार्थियों द्वारा दिये गये वर्ग विकल्प यथा विज्ञान/वाणिज्य/कला वर्ग में वैकल्पिक विषय यथा विज्ञान वर्ग के अन्तर्गत गणित/जीव विज्ञान, वाणिज्य वर्ग के अन्तर्गत अर्थशास्त्र / गणित, एवं कला वर्ग के अन्तर्गत- अर्थशास्त्र / गणित विषय में से एक विषय का चयन करना होगा जिसका उल्लेख परीक्षा आवेदन पत्र में अनिवार्यतः करना होगा तद्नुसार ही परीक्षार्थी को OMR शीट में अंकन करना होगा। वर्ग अनुसार एवं विषयवार अंक विभाजन इस प्रकार रहेगा :-
(A) विज्ञान वर्ग हेतु
- भौतिक विज्ञान 30 प्रश्न,
- रसायन विज्ञान-30 प्रश्न,
- जीव विज्ञान अथवा गणित 30 प्रश्न।
(B) वाणिज्य वर्ग हेतु
- लेखा शास्त्र 30 प्रश्न,
- व्यवसाय अध्ययन 30 प्रश्न,
- अर्थशास्त्र अथवा गणित-30 प्रश्न।
(C) कला वर्ग हेतु
- इतिहास-23 प्रश्न,
- भूगोल-23 प्रश्न.
- राजनीति विज्ञान-23 प्रश्न,
- अर्थशास्त्र अथवा गणित-21 प्रश्न।
12. योग्यता सूची में चयन तीनों ही प्रश्न-पत्रों (MAT, LCT, SAT) में प्राप्तांकों के योग के आधार पर किया जायेगा।
- राजस्थान की सभी भर्ती की अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click Here
13. प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगें। परीक्षार्थी को इनमें एक भाषा (हिन्दी अथवा अंग्रेजी) किसी भी माध्यम से उत्तर दे सकेगा।
14. आवेदन करने की तिथियाँ:-
बिना विलम्ब शुल्क :- 16.09.2025 से 23.09.2025 तक
विलम्ब शुल्क सहित 24.09.2025 से 26.09.2025 तक
Note :- ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय विद्यालय स्तर पर हुई त्रुटि यथा छात्र के पिता, माता के नाम, वर्तनी/फोटो/लिंग/भाषा/वर्ग में केवल ऑनलाईन संशोधन निः शुल्क स्वीकार किये जायेंगे। ऑनलाईन संशोधन की तिथियां दिनांक 27.09.2025 से दिनांक 29.09.2025 तक रहेगी। इसके पश्चात परीक्षा परिणामा जारी होने के पूर्व तक संशोधन स्वीकार किये जायेंगे। इसके पश्चात किसी भी स्थिति में संशोधन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
General Category (सामान्य): The examination fee is ₹300/- without a late fee and ₹350/- with a late fee.
Reserved Categories (अनु.जाति/अनु. जनजाति/बी.पी.एल./ निःशक्त / CWSN): The examination fee is ₹175/- without a late fee and ₹225/- with a late fee.
- राजस्थान की सभी भर्ती की अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click Here
नोट :- परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विद्यालय द्वारा अग्रेषण शुल्क रूपये 20/- प्रति परीक्षार्थी अलग से लिया जायेगा।
16. परीक्षार्थियों को SC/ST/BPL का सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाण पत्र तथा निशक्त / CWSN / दिव्यांग परीक्षार्थी को राजकीय चिकित्सालय का सक्षम चिकित्सा अधिकारी से जारी प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति संस्था प्रधान द्वारा सत्यापित कर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन स्कैन कर अपलोड किये जाए तथा आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर बोर्ड को प्रेषित करें। उक्त प्रमाण पत्र के अभाव में सामान्य परीक्षार्थी की श्रेणी में आवेदन करना होगा।
- राजस्थान की सभी भर्ती की अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click Here
17. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया :- ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी। सभी विद्यालयों को बोर्ड द्वारा वर्ष 2025 हेतु आवंटित Login ID तथा Password के आधार पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाए जाने हैं। अन्य बोर्ड से संबंधित विद्यालय बोर्ड कार्यालय से Login ID तथा Password प्राप्त कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही करें। आवेदन पत्र का नमूना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उपयोग में लिये जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा चालान की प्रतियों, विद्यार्थियों की सूची एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय संलग्नकों सहित प्रमाणीकरण पश्चात निर्धारित समयान्तर्गत स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड को भेजना अनिवार्य हैं।
18. अन्य बोर्ड से सम्बन्धित विद्यालय आई.डी एवं पासवर्ड प्राप्त करने हेतु I.T. & C शाखा के दूरभाष नं. 0145-2632865, 2627454 पर सम्पर्क करें अथवा bser.pwd@gmail.com पर ई-मेल करे। अन्य तकनीकी जानकारी हेतु उप निदेशक I.T. & C (ए.सी.पी.) से दूरभाष न. 0145-2632865 पर सम्पर्क करें।
19. राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 के पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी बोर्ड वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in से ली जा सकती है।
Click Here To Download Official Notification
Click Here To Apply Online Form
- राजस्थान की सभी भर्ती की अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click Here
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें