SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

सोमवार, 29 सितंबर 2025

 राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा All shift प्रश्न पत्र 2025


राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी बोर्ड  RSSB 4th Grade  2024 परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक 38 जिलों में 06 पालियों में आयोजित की गई थी। सुबह की पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली।



RSSB ने राजस्थान 4th Grade के सभी पालियों के प्रश्नपत्र पीडीएफ प्रारूप में जारी किए हैं, प्रत्येक पारियो में प्रश्न पत्र कुल 24 सेट बनाये थे नीचे 1st शिफ्ट 19.09.2025 Morning shift से 21.09.2025 Evening 6th Shift तक के सभी 144 पेपर सेट का लिंक दिया गया है  प्रत्येक सेट का डाउनलोड फॉर्मेट का लिंक दिया गया है 

नोट :- ✴️ 4th grade में जिसको पेपर set नंबर का पता नहीं लगता है कौनसा था..??

🔸 पेपर SET रुम में सीट नम्बर के आधार पर है जैसे एक रुम मे 24 विधार्थी थे और 24 पेपर के सेट थे..

🔹 उदाहरण : यदि किसी का सीट नम्बर 8 था तो उसका पेपर SET नम्बर भी 8 होगा..

🔹 उदाहरण : यदि किसी का सीट नम्बर 20 था तो उसका पेपर SET नम्बर भी 20 होगा..


नीचे दी गयी इमेज के माध्यम से भी आप समझ सकते है 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें