SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

 REET Answer Key 2022 



रीट एग्जाम लेवल 1 और लेवल 2 आंसर की, यहां चेक करें



REET Answer Key 2022 रीट एग्जाम लेवल 1 और लेवल 2 आंसर की, यहां चेक करें: Rajasthan REET Answer Key 2022 download pdf 23 July & 24 July, REET Official Answer Key 2022, REET Level 1st Answer Key 2022, REET Level 2nd Answer Key 2022 राजस्थान रीट परीक्षा 2022 में भाग लेने जा रहे अभ्यार्थी परीक्षा देने के पश्चात रीट आंसर की 2022 का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 से 24 जुलाई के मध्य करवाया जा रहा है. 2 दिन तक चलने वाली है परीक्षा कुल चार पारियों में संपन्न करवाई जाने वाली है. अभ्यार्थी राजस्थान रीट परीक्षा 2022 आंसर की देखना चाहते हैं.



उन्हें जल्दी रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के कुछ दिनों बाद ऑफिशल आंसर की प्राप्त हो जाएगी. इससे पहले हमारे द्वारा आपको विभिन्न प्रकार के विषय विशेषज्ञ एवं कोचिंग संस्थानों द्वारा उपलब्ध करवाई गई राजस्थान रीट आंसर की 2022 उपलब्ध कराई जा रही है. जिसे आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीड आंसर की 2022 कुछ ही देर में जारी किए जाने की संभावना बताई जा रही है, जैसे ही रीट की आंसर की जारी होती है आप उसे हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से देख पाएंगे.



REET Level 1st Answer Key 2022 23 July Shift 1st & 2nd: 23 जुलाई को आयोजित करवाई जा रही रीट की परीक्षाएं दो पारी में आयोजित करवाई जाएगी. जिनमें से प्रथम पारी के लिए परीक्षा का आयोजन 10:00 से 12:30 बजे तक करवाया जाएगा. इसके बाद दूसरी पारी 3:00 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी. आपको इस बार रीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को क्वेश्चन पेपर नहीं दिए जाएंगे. सिर्फ अभ्यर्थियों को परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दी जाएगी.



Exam-Shift                            Answer Key 

 REET 23 July Shift - I (L1)       Click to view 

 REET 23 July Shift - II (L2) Click to view  


 REET 23 July Shift - III (L2) Click to view 


 REET 23 July  Shift - IV (L2) Click to view 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें