चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 जो 6 शिफ्टों में आयोजित की गयी थी उसकी अंतिम उत्तर कुँजी (आंसर की ) 21 जनवरी 2026 की जारी कर दी गयी है नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से आप फाइनल आंसर की देख सकते है
परीक्षा का नाम एवं कोडः
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 (प्रथम चरण), DS22
परीक्षा की दिनांकः
19-09-2025
नोट- उक्त परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारम्भिक उत्तर कुजी (प्रथम चरण परीक्षा कोड DS22) पर परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आपत्तियां दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 08.12.2025 तक आमंत्रित की गयी थी जिस पर, कुल 12 प्रश्नों पर कुल 45 ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों से करवाने के पश्चात उनकी राय के आधार पर ही उक्त अन्तिम उत्तर कुंजी तैयार की जाकर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
परीक्षा का नाम एवं कोडः
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 (द्वितीय चरण), A23Z,
परीक्षा की दिनांकः
19-09-2025
नोट- उक्त परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारम्भिक उत्तर कुजी (द्वितीय चरण परीक्षा कोड-A23Z) पर परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आपत्तियां दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 08.12.2025 तक आमंत्रित की गयी थी जिस पर, कुल 25 प्रश्नों पर कुल 299 ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों से करवाने के पश्चात उनकी राय के आधार पर ही उक्त अन्तिम उत्तर कंजी तैयार की जाकर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
परीक्षा का नाम एवं कोडः
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 (तृतीय चरण), 1XY2,
परीक्षा की दिनांक: 20-09-2025
नोटः- उक्त परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारम्भिक उत्तर कुजी (तृतीय चरण परीक्षा कोड-1XY2) पर परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आपत्तियां दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 08.12.2025 तक आमंत्रित की गयी थी जिस पर, कुल 21 प्रश्नों पर कुल 216 ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों से करवाने के पश्चात उनकी राय के आधार पर ही उक्त अन्तिम उत्तर कंजी तैयार की जाकर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
परीक्षा का नाम एवं कोड
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 (चतुर्थ चरण), DR29
परीक्षा की दिनांक: 20-09-2025
नोटः- उक्त परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारम्भिक उत्तर कुजी (चतुर्थ चरण परीक्षा कोड DB29) पर परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आपत्तियां दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 08.12.2025 तक आमंत्रित की गयी थी जिस पर, कुल 31 प्रश्नों पर कुल 306 ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों से करवाने के पश्चात उनकी राय के आधार पर ही उक्त अन्तिम उत्तर कुंजी तैयार की जाकर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
परीक्षा का नाम एवं कोडः
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 (पंचम चरण), 56HH,
परीक्षा की दिनांकः 21-09-2025
नोटः- उक्त परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारम्भिक उत्तर कुजी (पंचम चरण परीक्षा कोड 56HH) पर परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आपत्तियां दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 08.12.2025 तक आमंत्रित की गयी थी जिस पर, कुल 21 प्रश्नों पर कुल 121 ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों से करवाने के पश्चात उनकी राय के आधार पर ही उक्त अन्तिम उत्तर कुंजी तैयार की जाकर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
परीक्षा का नाम एवं कोडः
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 (षष्टम चरण), JK1
परीक्षा की दिनांक: 21-09-2025
नोटः उक्त परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारम्भिक उत्तर कुजी (षष्टम चरण परीक्षा कोड JK1) पर परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आपत्तियां दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 08.12.2025 तक आमंत्रित की गयी थी जिस पर, कुल 37 प्रश्नों पर कुल 387 ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों से करवाने के पश्चात उनकी राय के आधार पर ही उक्त अन्तिम उत्तर कुंजी तैयार की जाकर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें