राजस्थान में मंदिर मंडल अधिनियम के तहत पंजीकृत मंदिरों की संख्या
Q. राजस्थान में मंदिर मंडल अधिनियम के तहत पंजीकृत मंदिरों की संख्या कितनी है?
(A) 8
(B) 7
(C) 2
(D) 1
#rajasthan #rajasthangk #rajasthangkquestions
🔅 देवस्थान विभाग मन्दिर संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन का विभाग है। इस विभाग का गठन भूतपूर्व राजपूताना राज्य की छोटी-बडी 22 रियासतों के विलीनीकरण के पश्चात , पूर्व देशी राज्यों द्वारा राजकोष के माध्यम से संचालित मन्दिरों, मठों, धर्मशालाओं आदि के प्रबंधन एवं सुचारू संचालन हेतु वर्ष 1949 में बने वृहत् राजस्थान राज्य के साथ-साथ हुआ।
🔔 मंदिर मंडल अधिनियम के अंतर्गत मंदिर
🔔 ऐसे मंदिर जिनके लिए पृथक से विशेष मंदिर मण्डल अधिनियम बनाये गये हैं। ऐसे मंदिरों की संख्या केवल दो हैः-
1⃣ श्रीनाथ जी मंदिर, नाथद्वारा, राजसमंद, राजस्थान (नाथद्वारा मंदिर मण्डल अधिनियम, 1959)
2⃣ साँवलिया जी मंदिर, चितौडगढ़, राजस्थान (सांवलिया जी मंदिर मण्डल अधिनियम , 1992 )
Key Point
☀️ श्री जोराराम कुमावत, कैबिनेट मंत्री, देवस्थान विभाग
⚡️ राजस्थान में सबसे पुराना मंदिर किराडू का मंदिर (बाड़मेर)
👉 देवस्थान विभाग के 593 ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण के लिए 161 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है
╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े 👇
────────────────━❥
#Rajasthan #RAS #RajSI #Mandir #RajasthanGKPYQ #GKPYQ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें