SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

 


24 November 2020 Daily Current Affairs Quiz

सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता है और उठा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं, UPSC, RPSC, SSC, Railway, IBPS PO, क्लर्क,

 SBI, RRB, LIC और अन्य बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी करंट अफेयर्स 2020













Q1. राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने 22 नवंबर को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?
A.50वां स्थापना दिवस
B.72वां स्थापना दिवस
C.65वां स्थापना दिवस
D.62वां स्थापना दिवस
Ans:72वां स्थापना दिवस
Important Point:राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने 22 नवंबर 2020 को अपना 72 वां स्थापना दिवस मनाया है. यह उन शहीदों को सलाम करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने समाज के लिए अपना बलिदान दिया है. एनसीसी कैडेटों ने COVID -19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एनसीसी का गठन राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम 1948 के तहत किया गया था. यह एक त्रि-सेवा स्वैच्छिक संगठन है. इसका उद्देश्य उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देना है.

Q2. अरब सागर में भारत, सिंगापुर एवं किस देश के बीच “सिटमैक्स-20” सैन्य अभ्यास के दूसरे संस्करण को शुरू किया गया है?
A.थाईलैंड
B.भारत
C.संयुक्त राज्य
D.बांग्लादेश
Ans:थाईलैंड
विवरण:भारतीय नौसेना सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के साथ अंडमान सागर में दो दिवसीय त्रिपक्षीय सिटमेक्स 2020 में हिस्सा ले रही है. इस युद्धाभ्यास में हथियार चलाना और सतह युद्ध अभ्यास शामिल है. इस युद्धाभ्यास का मकसद तीनों मित्र देशों के बीच क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समन्वय, सहयोग और साझेदारी का विकास करना है.

Q3. निम्नलिखित में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गो - लोक की ओर ' पुस्तक का विमोचन किया है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.उत्तर प्रदेश
C.राजस्थान
D.हरियाणा
Ans:उत्तर प्रदेश
विवरण:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पुस्तक का विमोचन किया है। इस पुस्तक में गाय और गो - वंश की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Q4. नेविगेशन उपग्रह प्रणाली के लिए IMO से मंजूरी प्राप्त करने वाला भारत कौन सा देश बन गया है?
A.पहला
B.दूसरा
C.तीसरा
D.चौथा
Ans:चौथा
विवरण: IMO- International Maritime Organisation अन्य देश जिनके पास IMO द्वारा मान्यता प्राप्त नेविगेशन प्रणाली है वो है अमेरिका , रूस और चीन

Q5. भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) ने अपना डिजिटल एप्लीकेशन लांच किया है , इस एप का क्या नाम है ?
A.LIFEAPP
B.ANANDA
C.JEEVAN
D.SAVEAPP
Ans:ANANDA
विवरण:non

Q6. लगभग 100 साल पहले भारत से चुराई गई देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति को कौन सा देश वापस करेगा?
A.चीन
B.जापान
C.कनाडा
D.रूस
Ans:कनाडा
विवरण: NON

Q7. निम्नलिखित में “ संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार 2020 " व्यक्तिगत श्रेणी में, किसे सम्मानित किया गया ?
A.सुयाजो रिब ओखासा
B.निमू सेंगल वादाभी नेयू
C.ग्यालियम संगे चोडेम वांगचुक
D. बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans:ग्यालियम संगे चोडेम वांगचुक
विवरण:NON

Q8. निम्नलिखित में 22 नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहां से " हर घर नल योजना " की शुरुआत की ?
A.मिर्जापुर और सोनभद्र
B.वाराणसी और अयोध्या
C.नोएडा और प्रयागराज
D.अहमदाबाद और गांधीनगर
Ans:मिर्जापुर और सोनभद्र
विवरण:NON

Q9. निम्न में से किस देश को 2023 में होने वाली G-20 देशों की बैठक की अध्यक्षता प्रदान की गयी है?
A.जापान
B.भारत
C.अमेरिका
D.बेलारूस
Ans:भारत
विवरण:साल 2023 में G20 समिट की मेजबानी भारत करेगा. सऊदी अरब में 15वें समिट के समापन के बाद अगले वर्षों में होने वाली इस समिट के मेजबान देशों के नामों की घोषणा हुई. 2021 में इटली, 2022 में इंडोनेशिया और 2023 में जी20 समिट की अध्यक्षता भारत करेगा. वहीं साल 2024 में ब्राजील समिट की मेजबानी करेगा

Q10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की उम्र क्या निर्धारित की है?
A.20 साल
B.15 साल
C.25 साल
D.28 साल
Ans:15 साल
विवरण:आईसीसी बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम आयु की नीति शुरू की है. उसके मुताबिक, क्रिकेटर को विश्व स्तर पर खेल खेलने के लिए कम से कम 15 साल का होना चाहिए. आईसीसी बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया है. इस बात की जानकारी बोर्ड ने दी. यह आयु संबंधी सीमा सभी तरह की क्रिकेट पर लागू होगा जिसमें आईसीसी के टूर्नामेंट्स, द्विपक्षीय क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट शामिल है. Subscribe CET Exam Study YouTube Channel Daily Current Affairs And GK/GS

Share this post

1 टिप्पणी: